आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी। कोरोना संकटकाल के दौरान दस जमा एक व दो के विद्यार्थियों को बेहतरीन ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड्डलठोर के अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता सुरेश नरयाल को शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक एबं राज्य परियोजना अधिकारी से हस्ताक्षरिता प्रशंसा पत्र देकर नवाजा है। यह बढलठोर स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि जिला कांगडा के लिए गर्व की बात है।
इस उपलब्धि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढलठोर के प्रधानाचार्य निर्मल सिंह गुलेरिया व समस्त स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है। बढलठोर पंचायत के प्रधान सुमन शर्मा ने कहा कि यह हमारे इलाके के लिए बहुत खुशी की बात है अंग्रेजी प्रवक्ता सुरेश नरियाल ने बातचीत के दौरान बताया कि हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा हर-हर पाठशाला कार्यक्रम के द्वारा राज्य के समस्त विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई जो कि अभी भी जारी है। ।