बडियार के जंगल में आग बुझाने के लिए धोलासिद्ध बैल बींग यूथ क्लब ने किया सराहनीय काम

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
24 मार्च। अभी गर्मियों का मौसम शुरु ही हो रहा है कि जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है । ऐसा ही मामला उपमंडल नादौन में वन विभाग की जीहण वीट में सामने आया है । यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वन विभाग ने जो इस वीट में 10 हेक्टियर भूमि पर पौधरोपण किया था, वह सारा नष्ट हो जाता । जीहण वीट के वन रक्षक अंकुर शर्मा ने  बताया कि इस आग को वुझाने में धोलासिद्ध बैल बींग यूथ क्लब भोऊ एवं गांववासियों के सराहनीय प्रयासों से न केवल वन विभाग  द्वारा जो इस वीट में 10 हेक्टियर भूमि पर प्लांटेशन की थी, वह सुरक्षित बच गई बल्कि कोई भी अप्रिय दुर्घटना भी घटित नहीं हुईं । वन रक्षक ने बताया कि जंगल मे आग किसने लगाई थी, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है । आरोपी को पकड़ने के लिए वन विभाग छानबीन कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *