आवाज़ ए हिमाचल
मुंबई। अब घर और कार का सपना आसान नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आम जनता को बड़ा झटका देते हुए सभी प्रकार के कर्ज को महंगा कर दिया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर जनता को जबरदस्त झटका दिया है। यानी कि रेपो दर 6.25 प्रतिशत से बढक़र 6.5 प्रतिशत कर दी गई है।
रेपो रेट बढ़ जाने से सभी प्रकार के कर्ज महंगे हो जाएंगे। नए वित्त वर्ष में महंगाई दर चार प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है। आरबीआई का कहना है कि बाजार में पर्याप्त तरलता मौजूद है। ऐसे में महंगाई काबू में रहेगी। आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में वास्तविक जीडीपी विकास दर सात प्रतिशत रहेगी, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद रिजर्व बैंक ने जताई है।