आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडंज के छात्र अर्पित सिंह का चयन स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडंज के छात्र अर्पित सिंह को छठी से लेकर आठवीं तक क्रमशः 4000, 5000 और 6000 प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी। इस प्रकार उसे तीन साल में इस छात्रवृत्ति के तहत 180000 रुपए मिलेंगे।आपको बता दें कि अर्पित सिंह शिक्षा खंड रैत का एकमात्र छात्र है,जिसे इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है।अर्पित के पिता गुरदीप सिंह लोक मित्र के संचालक हैं और माता अर्चना कुमारी ग्रहणी है।