आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,कांगड़ा
18 अप्रैल।कांगड़ा की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी के दरबार में एक श्रद्धालु ने साढ़े चार किलो सोने और 20 किलो चांदी से तैयार सिंहासन दान किया है। सिंहासन की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सिंहासन को श्रद्धालु ने मंदिर में ही करीब तीन माह में तैयार करवाया है। मां बज्रेश्वरी के प्रति अगाध श्रद्धा के चलते श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है। सिंहासन पर सोने की पत्तियां चढ़ाने, उसे सजाने और नक्काशी करने के लिए श्रद्धालु ने अंबाला के विशेष कारीगर लगाए थे।मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि रविवार को सिंहासन पूरी तरह सज गया है और मां इस पर विराजमान हो गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त श्रद्धालु मकर संक्रांति पर्व पर करीब सौ टिन देसी घी के भेजता है। गौर हो कि बीते शुक्रवार को भी एक अन्य श्रद्धालु ने मां को एक किलो चांदी का छत्र चढ़ाया था।