बादल और अवंतिका ने झटका गोल्ड मेडल, अक्षत धीमान ने जीता ब्राउन मैडल
आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर वर्ग की जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के 400 जूडो खिलाडियों लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जूडो संघ जिला चंबा के 11 जूडो खिलाड़ियो ने सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में भाग लिया। जिसमें कि बजरंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर चुवाड़ी के अभय कपूर, बादल, अवंतिका, अक्षत धीमान, स्नेहा, अक्षरा और अंशिका ठाकुर ने भाग लिया। चंबा टीम कोच के रूप मे आशीष ठाकुर और टीम मैनेजर के रूप मे कुलदीप सिंह ने चंबा जिला की जूड़ो टीम का नेतृत्व किया। बजरंग स्पोर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर चुवाड़ी के जूडो खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर वर्ग में चुवाडी के बादल और अवंतिका ने गोल्ड मेडल, और अक्षत धीमान ने ब्राउन मेडल जीता। ऐसे में चुवाड़ी क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है इससे पहले भी कोच आशीष ठाकुर के पास ट्रेनिंग ले रहे 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं।
बजरंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर चुवाड़ी के कोच आशीष ठाकुर ने प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगने वालो सभी बच्चों को सदैव मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया है। वही उन्होंने मेडल हासिल करने वाले बच्चों, उनके अभिभावको व चुवाड़ी क्षेत्र के सभी वासियों को बधाई दी है।