आवाज़ ए हिमाचल
21 जनवरी।हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट सत्र की तैयारियों के बीच प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों व समायोजन पर रोक लगा दी है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्त, उपायुक्तों और सभी निगमों-बोर्डों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों में ही संबंधित विभागीय मंत्री से मंजूरी लेने के बाद मुख्यमंत्री की अनुमति से तबादले हो सकेंगे।इसके साथ ही आदेश को सख्ती के साथ लागू करने के लिए कहा गया है। बता दें कि फरवरी मध्य से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो सकता है।
सरकार के अंतिम वर्ष के बजट सत्र को लेकर वित्त विभाग ने पहले ही सभी विभागों से बैठकें कर तैयारियां कर ली थीं। हाल ही में विधायक प्राथमिकता की बैठकों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र की योजनाएं ली गई थीं। अब इन सभी को बजट में समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।