बजट को लेकर झूठ न बोलें कांग्रेस नेता:- जयराम ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

पालमपुर। प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के नेता झूठ न बोलें। केंद्र सरकार ने कोई भी पैसा नहीं रोका है। प्रदेश के विकास के लिए ग्रांट जारी है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर अंधाधुंध लोन लेने पर जो लिमिट लगाई है, वह सभी प्रदेशों के लिए समान है। यह बात जयराम ठाकुर ने पालमपुर के नए जिला भाजपा कार्यालय उद्घाटन पट्टिका को स्थापित करने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। पालमपुर के इस कार्यालय का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सोमवार को नूरपुर में किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 7000 करोड़ का लोन लिया है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने दो साल में 5000 करोड़ का लोन लिया था। अगर सरकार की फिजूलखर्ची के ऐसे ही हालात रहे, तो कर्मचारियों को वेतन के भी लाले पड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 का चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी तथा प्रदेश की चारों सीटों पर अपना परचम परचम लहराएगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने जिला पालमपुर भाजपा के भव्य भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सतपाल सत्ती, त्रिलोक कपूर, प्रवीण शर्मा, रवि धीमान, मुल्ख राज प्रेमी, विनय शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित अन्य कई भाजपा नेता भी मौजद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपना-अपना बूथ जीते और नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता मेड्ड लाएं। इस मौके पर समाज में बेहतरीन रोल अदा करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *