बच्चो को नशे से दूर रखने के लिए शुरू किए गए प्रयास

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर के बास्केटबाॅल मैदान में खिलाड़ियों की आमद से लौट रही रौनक को देख हर कोई खुश है। लोग स्वेच्छा से इन बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट व अन्य सामग्री भी भेंट कर रहे हैं ताकि बच्चे खेल को अपनाएं और नशे आदि से दूर रहें। इसी कड़ी के तहत डोगरा हौजरी द्वारा इन बच्चों को स्पोटर्स टी-शर्टस भेंट की गई। यह जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी सचिन कौंडल ने बताया कि उन्होंने एक महीने का शिविर बिलासपुर में लगाया था, जिसमें करीब साठ बच्चे भाग ले रहे हैं। इस बच्चों को बास्केटबाॅल खेल से जोड़ा गया तथा उन्हें इस खेल की बारिकियां सीखाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई समाजसेवियों ने उनकी सहायता की तथा इसी दौरान डोगरा हौजरी की ओर से सभी बच्चों को टीशर्टस दी गई। उन्होंने डोगरा हौजरी के मालिक ऋषभ डोगरा का आभार प्रकट किया। गौर हो कि इन बच्चों को मैदान तक लाने के लिए
इनके गुरू और प्रेरणास्त्रोत सचिन कौंडल की मेहनत कामयाब हो रही है। दिल्ली के एनबीए स्कूल में बतौर बास्केटबाॅल कोच सेवाएं दे रहे सचिन कौंडल स्वयं एक मेहनतकश खिलाड़ी हैं। इसके साथ राजेश कुमार और राहुल पूरा सहयोग दे रहे हैं।

सचिन कौंडल ने बताया कि वर्तमान में बच्चों को चिट्टे
सहित अन्य नशों से बचाना चुनौती है। इसलिए इन बच्चों का शिविर लगाया गया है जो पिछली 24 मई से चल लेकर तीस जून तक चला। अब इस शिविर का दायित्व राजेश कुमार, मोहित और राहुल देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर को चलाने के लिए जिला बास्केट बाॅल संघ के महासचिव राज कुमार राणा और जिला खेल अधिकारी का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने उनके लिए बास्केबाल तथा कोन आदि उपलब्ध करवाए।

इस बारे में एडीपीओ राज कुमार राणा ने कहा कि सचिन कौंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के युवा यदि उत्साह दिखाएंगे तो न सिर्फ खेलों के मैदान हरे भरे होंगे बल्कि बच्चों को नशे से दूर भी रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *