आवाज ए हिमाचल
29 दिसम्बर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना मामलों के मद्देनजर सोमवार को एक फ्रेश गाइडलाइन जारी की है। इसमें मौजूदा कोविड-19 गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने के लिए भी कहा है। गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस में कहा कि भारत में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मामले बढ़ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों को कंटेनमेंट जोन का दायरा सावधानीपूर्वक निर्धारित करन तथा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करने को कहा।
देश में कोरोना वैक्सीन के लिए बेसब्री से हो रहे इंतजार के बीच निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए पहली मेड इन इंडिया वैक्सीन निमोसिल आ गई है। इस वैक्सीन को सीरम इंस्टिच्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इसे लांच किया। सीरम इंस्टिट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि निमोनिया कोविड-19 के गंभीर लक्षणों में से एक है। यह वैक्सीन बच्चों में निमोनिया को रोकने में अहम भूमिका अदा करेगी। चूंकि इस समय कोविड-19 के लिए जो वैक्सीन डिवेलप की जा रही है, वह बच्चों के लिए नहीं है। ऐसे में निमोनिया की यह स्वदेशी वैक्सीन बच्चों को गंभीर कोरोना लक्षणों से बचा सकती है।