आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। कांगड़ा जिले के धर्मशाला में दंपति के साथ बच्चा गोद दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्त्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जिला कांगड़ा के ही एक व्यक्ति ने उनसे हजारों रुपए ले लिए, लेकिन इस दंपति को न तो बच्चा गोद दिलाया और न ही पैसे वापस किए। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत एएसपी को दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मशाला के दंपति ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें बच्चा गोद देने के नाम पर 50 हजार रुपए एडवांस में दिए थे।
अब तक आरोपी न तो उन्हें बच्चा गोद दिलवा पाया और न ही पैसे वापस लौटा रहा है। जब पीड़ित दंपति ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने साफ मना कर दिया। इस धोखाधड़ी से इन पीड़ितों को गहरा सदमा लगा है।
उनका कहना है कि हमें लगा था कि बच्चा गोद लेकर हम अपने जीवन में उजाला लाएंगे, लेकिन इसके बजाय इन आरोपियों ने हमारे जीवन में और अंधेरा ला दिया। एडीशनल एसपी बीर बहादुर ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।