आवाज़ ए हिमाचल
04 जून।सिद्ध पीठ बगलामुखी कोटला के मुख्य पुजारी असीम सागर ने अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।अहम यह है कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस भी है तथा रविवार को छुट्टी होने के चलते शिक्षण संस्थानों में शनिवार को ही जागरूकता रैली,चित्रकला व पौधरोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया।असीम सागर ने चार जून को ही अपने जन्मदिन पर पहले मां बगलामुखी जी के चरणों में पूजा अर्चना की तथा बाद में अन्य पुजारियों व श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया।उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ दुश्मन की तरह नहीं, वरन दोस्त की तरह काम करना चाहिए।
हम दिनों दिन पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं, जिसके परिणाम भविष्य में घातक हो सकते हैं।ऐसे में प्रत्येक मानव को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन,शादी की वर्षगांठ व अन्य विशेष दिवस पर एक -एक पौधा जरूर लगाएं।