आवाज ए हिमाचल
03 दिसंबर।डलहौजी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर बगढार स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मुख्यातिथि द्वारा शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।समारोह में संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए अनेक सार्थक कदम उठा रही है तथा गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से इस क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं में निरंतर इजाफा किया जा रहा है,ताकि विकास के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को विशेष पहचान प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले लगभग दो वर्षों के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित कई सार्थक कदम उठाए हैं, जिसके आने वाले समय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होने जा रही हैं, जिससे निकट भविष्य में जिला चंबा सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन, विधार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा स्कूल की निरंतर उन्नति व वेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्थानीय स्कूल के विधार्थियों को 21 हजार रुपए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगड़ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगढार को प्रति स्कूल 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में खेल मैदान बनाने के लिए एस्टीमेट के मुताबिक आवश्यक राशि देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय विद्यालय की होनहार गायका कुमारी कशिश ठाकुर को अपनी ओर से 51 सौ रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी तथा उनके बारे में संबंधित विभागीय अधिकारीयों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इससे पूर्व स्कूल परिसर में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन, विधार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में स्थानीय विधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने मुख्यातिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।समारोह में उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक प्यार सिंह चाढक ने भी अपने विचार रखे।इस दौरान ग्राम पंचायत बगढार के प्रधान व्यास देव, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराज व रोशन लाल, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश ठाकुर, विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।