आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पूर्व सरकार की जनहित की योजना को राज्य सरकार बंद नहीं करेगी। ये योजनाएं पहले से चल रही हैं, इसलिए बजट में इनका हवाला नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए सवालों का जबाव दे रहे थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया जा रहा है। इस योजना के लिए राज्य सरकार बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा जनहित की सभी योजनाओं को तथ्यों के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, कन्यादान सहित अन्य योजनाओं को उसी अवस्था में लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इन सभी योजनाओं को किसी भी तरह की धन की कभी आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कीमों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में सोमवार से शुरू हुई बजट चर्चा का पूरा जवाब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 23 मार्च को देंगे।