आवाज ए हिमाचल
20 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की कक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। अकादमिक ब्लॉक न होने की वजह से अभी तक कक्षाएं कांगड़ा जिला के राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में चल रही हैं। यहां दो विषयों इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल में 480 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।
बंदला में कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाएगी। इस साल जुलाई पहले सप्ताह तक कक्षाएं बंदला शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन कोविड के कारण कंपनी 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाई। अब अकादमिक ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। कंपनी 15 अगस्त तक अकादमिक ब्लॉक तैयार कर संचालकों को सौंप देगी।
बंदला में कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाएगी। इस साल जुलाई पहले सप्ताह तक कक्षाएं बंदला शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन कोविड के कारण कंपनी 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाई। अब अकादमिक ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। कंपनी 15 अगस्त तक अकादमिक ब्लॉक तैयार कर संचालकों को सौंप देगी।