आवाज़ ए हिमाचल
19दिसम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। टीएमसी के नेता एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं। पश्चिमी मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने भाई-भतीजेवाद को बढ़ावा दिया है। ममता बनर्जी ने मां, माटी, मानुष की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक किसान के घर खाना खाया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी मौजूद रहे। अमित शाह मिदनापुर में खुदीराम बोस के परिवार से मिले।
उन्होंने क्रांतिकारी खुदीराम बोस के परिवार को सम्मानित किया। गृह मंत्री ने सिद्धेश्वरी मंदिर में भी पूजा की। इससे पहले अमित शाह ने कोलकाता में रामकृष्ण मिशन जाकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता और बंगाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शुवेंदु अधिकारी आज अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। शुवेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह की मिदनापुर रैली में उनसे मुलाकात की। जान लें कि तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुवेंदु अधिकारी पार्टी का संगठनात्मक कार्य भी देखते थे। ऐसे में टीएमसी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उनसे जुड़े हुए हैं। शुवेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने साथ ही टीएमसी के बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने भी सीएम ममता बनर्जी की पार्टी का साथ छोड़ दिया।जो टीएमसी के लिए बड़ा झटका है।