आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी।उपमण्डल के बंगाणा में किसी तकनीकी खराबी के कारण चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार 52 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फ्रेंड कॉलोनी वार्ड नंबर व उनका साथी अमित कुमार अपनी नैनो कार (HP21-B0123) में मंगलवार शाम करीब 7 बजे ऊना से बंगाणा की तरफ जा रहे थे। ककराना के पास पहुंचते ही अचानक कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही दोनों सवार कार को खड़ा कर बाहर निकल गए। इस घटना में दोनों बाल बाल बच गए। ऐसा भी माना जा रहा कि यदि ये दुर्घटना कहीं भीड़ वाले क्षेत्र में हुई होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
गनीमत यह रही कि घटना सुनसान क्षेत्र में हुई तो किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस दुर्घटना में चालक ने भी सूझबूझ का परिचय दिया, जिसकी वजह से दोनों सकुशल बच गए। कार में आग किन कारणों से लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ज़िला पुलिस प्रमुख अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कार में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।