आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल। अभी ढंग से गर्मियों की शुरुआत भी नहीं हुई है कि जंगलों में आग के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। यदि समय रहते इन घटनाओं को न रोका गया तो आगामी दिनों में हालात और भी भयंकर हो जाएंगे। अप्रैल माह में आग के इतने मामले सामने आ रहे है तो मई व जून तक हालात बदतर हो जाएंगे। बंगाणा के तहत गांव गुगन डाकघर थानाकलां के सरकारी जंगल व सतपाल सिंह के निजी जंगल में आग लग गई। इस आग की घटना में अभी हाल ही में किए गए पौधारोपण जिसमें शीशम, खैर व अन्य कीमती लकड़ी के छोटे छोटे पौधे जलकर पूरी तरह से राख हो गए।
वन विभाग के अनुसार इस आग की घटना में हजारों रुपये के पौधे जलकर राख हो गए है। दमकल विभाग व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। जंगल में आग लगने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन एक भी मामले में अभी तक वन विभाग न ही पुलिस किसी को आरोपित बना पाई है। जंगल की आग में न सिर्फ वन संपदा का नुकसान होता है बल्कि अन्य जंगली जीव भी इसमे जलकर राख हो जाते हैं।