फ्लाइट में पांच घंटे फंसे रहे यात्री, न खाना मिला न पानी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

15 जून एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते पैसेंजर्स को करीब 5 घंटे तक विमान में ही बैठाए रखा गया। इस दौरान न तो एयर कंडीशनर चलाया गया और न ही यात्रियों को पानी या खाना उपलब्ध कराया गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

फ्लाइट में 150 से ज्यादा पैसेंजर्स फंसे रहे

घटना 13 जून की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 दुबई से शाम 7.25 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते विमान निर्धारित समय पर टेकऑफ नहीं कर सका। फ्लाइट के अंदर करीब 150 से ज्यादा पैसेंजर्स फंसे रहे। पांच घंटे से अधिक समय तक विमान में एसी बंद रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

खाने-पीने की भी नहीं मिली सुविधा

फ्लाइट में फंसे यात्रियों ने बताया कि पांच घंटे के इंतजार के दौरान उन्हें पानी तक नहीं दिया गया। ना ही खाने-पीने का कोई अन्य सामान उपलब्ध कराया गया। परेशान यात्रियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और इसे यात्रियों की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *