फोरलेन में लेबर ठेकेदार पर हो लापरवाही और हत्या का केस दर्ज- संदीप सांख्यान

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

                         अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर  )

13 अगस्त । जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने सरकार, प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मांग की है कि पिछले कल फोरलेन बंनाने वाली कंपनी की साइट पर दो मजदूरों की मौत हुई है। यह फोरलेन बनाने वाली कम्पनी का बड़ी लापरवाही का मसला है, इस पर कंपनी के ऊपर लापरवाही और मजदूरों की हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। क्योंकि यह जो घटना घटी है यह सरासर कम्पनी के लेबर ठेकेदार और कंपनी ने सारे नियमो को दरकिनार करके मजदूरों से काम करवाया जा रहा है जिसके कारण यह इतना बड़ा हादसा हुआ है। मौके से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि मंडी भराड़ी से धराड़ सानी के मध्य बनाए जा रहे पुल पर काम कर रहे इन मजदूरों के पास न तो सेफ्टी बेल्ट थी और न ही हेलमेट लगाए हुए थे, ऐसे में सवाल उठता है कि कंपनी के सुपरवाइजर और मौके पर तैनात अधिकारी क्या कर रहे थे।

जिस पुल पर यह मजदूर सेटरिंग का काम कर रहे थे वहीं पर टीन के पत्ते के नीचे न तो कोई सपोर्ट थी और न ही कोई अन्य बचाव के साधन थे और दरिया की किनारे पर वहीं लोहे की छड़े या सरिए के कट पीस साफ दिखाई दे रहे हैं। जिन पर गिर कर इन दो मजदूरों की मौत हो गई है। उधर जिला कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश कौंडल संदीप ने कहा है कि ठीक इसी तरह से सिविल कार्य एम्स की साइट पर भी चल रहा है वहां पर भी सावधानियां रखने की आवश्यकता है। पर जो घटना पिछले कल घटी इस पर सीधे तौर पर लेबर ठेकेदार और कम्पनी प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है इस पर लापरवाही के साथ साथ कंपनी प्रबंधन पर हत्या का केस भी दर्ज किया जाना चाहिए ताकि फिर दोवारा मजदूरों की जान इतनी सस्ती नही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *