आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
07 सितम्बर । पठानकोट-मंडी फोरलेन प्रभावितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।यह कहना है वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का।पत्रकारों से बात करते हुए पठानिया ने कहा कि कंडवाल से सिंहूनी तक फोरलेन की जद में आने वाले प्रभावितों को मिलने वाले मुआवज़े में भारी अंतर है,जहां साथ लगती जमीनों में साथ-साथ जमीनों का कहीं एक करोड़ तो कहीं पंद्रह हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा मिल रहा है जो किस भी प्रकार से प्रासंगिक नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वो विधानसभा में बार- बार आवाज उठा रहे है।उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावितों के हितों का ख्याल रखेगी। पठानिया ने कहा कि वो फोरलेन प्रभावितों को ‘वन प्रोजेक्ट वन रेट’ के तहत मुआवजा दिलाने के लिए प्रयासरत है ।
उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावितों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए सरकार द्वारा गठित सब कमेटी, जिसमें वह स्वयं भी शामिल है,गठित की है जो कि पड़ोसी राज्यों की भूअधिग्रहण की प्रक्रिया और वहां फोरलेन प्रभावितों को मुआवजा देने में क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई गई है उसका अध्ययन करेगी ताकि प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों को भी बेहतर मुआवजा राशी मिल सके। उन्होंने फोरलेन प्रभावितों के मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं से कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति न करें और जिस पर वह कुछ कर नहीं सकते उस पर उन्हें बोलने का हक नहीं है। उन्होंने पूछा कि जब कांग्रेस कार्यकाल में इस फोरलेन सड़क मार्ग सर्वे व एलाइनमेंट इत्यादि हुई त इस पर विपक्ष का क्या स्टैंड रहा?
उन्होंने कहा कि उस समय सरकार चाहती तो जरूरत अनुसार इसकी चौड़ाई कम करवाई जा सकती थी लेकिन उस समय चुप्पी साधने वाला आज के विपक्ष शांत रहा और अब इस मुद्दे को तूल दे रहा है। उन्होंने कि प्रदेश सरकार फोरलेन प्रभावितों के साथ है उन्हें उचित मुआवजा दिलाने को प्रयासरत है और इसी के तहत सरकार ने फोरलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए सब कमेटी का गठन किया है जिसके परिणाम सकारात्मक होंगे। उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जयराम सरकार इन फोरलेन प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें बेहतर मुआवजा राशी मिले इसके लिए प्रयासरत है। पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा में विकासकार्यों को लेकर संजीदा है और आने वाले समय में नूरपुर की एक अलग तस्वीर दिखने वाली है।