आवाज ए हिमाचल
06 सितंबर।पठानकोट-मंडी फोरलेन से शाहपुर में हो रहे प्रभावितों को अब पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया का साथ भी मिल गया है।पूर्व मंत्री ने फोरलेन के विरोध में संघर्ष कर रहे प्रभावित लोगों का समर्थन किया है।उन्होंने कहा कि शाहपुर,द्रम्मण सहित कई बाजारों को फोरलेन से भारी नुकसान होगा।बेरोजगारी बढ़ेगी तथा कई लोग विस्थापित भी हो जाएंगे।मानकोटिया ने कहा कि वे शाहपुर की जनता के साथ है तथा उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि अपने हक हकूक के लिए आवाज़ उठाना जुर्म नहीं है।उन्होंने पहले भी शाहपुर के हक के लिए लड़ाई लड़ी है तथा आगे भी लड़ेंगे।
मेजर ने कहा कि फोरलेन से प्रभावित हो रहे कुछ लोग उनसे मिले है तथा उन्होंने फोरलेन के प्रोजेक्ट निदेशक से फोन कर बात कर शाहपुर के लोगों की बात सुनने व उनका हल निकालने का आग्रह किया है,जिस पर प्रोजेक्ट निदेशक ने उन्हें अश्वाशन दिया है कि वे बुधवार को शाहपुर आकर प्रभावित लोगों से मिलेंगे तथा उनकी मांगों को सुनकर हल करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि शाहपुर के लिए यह संकट है तथा इस संकट से निकालने के लिए वे जोर शोर से इस मामले को उठाएंगे।