आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। इन दिनों विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में पठानकोट मंडी नेशनल फोरलेन का काम पूरे जोर से चला हुआ है। शाहपुर में करीब 90 फीसद भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है। कंपनी की ओर से लगातार मकान को खाली करवरकर उन्हें तोड़ा जा रहा है। इसी के साथ सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी काटा जा रहा है।
शाहपुर में इस समय सड़क किनारे छोटे बड़े पेड़ काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को जब शाहपुर के रैत में पेड़ काटे तो वहां लकड़ियां इकट्ठे करने लोगों का आना शुरू हो गया। लोग पेड़ों की टहनियों काटकर सर्दी के लिए लड़कियां घर लेकर जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां से सर्दी के लिए लकड़ियां इकठीं कर ली हैं। पूरी सर्दी आराम से निकल जाएगी।