आवाज़ ए हिमाचल
18 मार्च। मोहाली में दिनदहाड़े लोगों से मोबाइल फोन, पर्स आदि झपटने और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिरों को सीआईए स्टाफ ने चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। शातिरों की पहचान कपिल कुमार निवासी जिला उन्नाव यूपी, अनिकेत कुमार निवासी जिला रामपुर यूपी और नवनीत कुमार निवासी हरदोई यूपी के रूप हुई है। सभी शातिर फिलहाल मोहाली के गांव मटौर में रह रहे थे। इनके पास से चोरी की बाइक और लोगों से झपटे हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि शातिरों से पूछताछ में कई वारदातें सुलझेंगी और तीनों के खिलाफ बलौंगी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि उक्त गिरोह के शातिर बलौंगी में कोई वारदात करने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने गांव बलौंगी से गांव बड़माजरा जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने तीनों शातिरों को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। शातिरों से बरामद सामान में ओप्पो, वीवो और सैमसंग के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से इलाके में झपटमारी और लूट की वारदातें कर रहे थे। लोगों से सामान लूटकर उसे आगे बेच देते थे। पुलिस ने शातिरों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ की जाएगी कि वह लूट का सामान किसे बेचते थे।