आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना से विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने ही बुने हुए जाल में उलझ कर रह गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कहने को तो सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं, लेकिन फैसले मंत्री ले रहे हैं। समझ नहीं आ रहा कि सरकार मुख्यमंत्री चला रहे हैं या मंत्री। दो दिन पहले सरकार के एक मंत्री का बयान सामने आया कि शिक्षा विभाग में टीचर्स की अस्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। किसी प्रकार का कोई साक्षात्कार भी नहीं होगा और अगले ही दिन मुख्यमंत्री इस बयान का खंडन करते हुए लीपापोती का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और इनके मंत्रिमंडल में तालमेल बिलकुल भी नहीं है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी थी, परंतु अब जो इनकी मानसिकता सामने आ रही है, कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।