फेस स्वैपिंग की मदद से दोस्त का फर्जी चेहरा लगाकर 5 करोड़ की ठगी

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब कुछ लोग इस तकनीक का इस्तेमाल फ्रॉड जैसे गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं। हाल ही में चीन के एक व्यक्ति के साथ AI के जरिए 5 करोड़ के फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस व्यक्ति से किसी अज्ञात शख्स ने AI तकनीक के जरिए उसके दोस्त का चेहरा लगाकर पांच करोड़ रुपए ठग लिए। दरअसल शातिर ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर उसका दोस्त बनकर 5 करोड़ मांगे और पीड़ित शख्स ने भी उसे अपना दोस्त समझकर पैसे दे दिए।

बता दें कि डीपफेक ऐसे फोटोज और वीडियोज को कहते हैं जिनकी मदद से इंटरनेट पर झूठ या अफवाहें फैलाई जाती हैं और जिनका असली वीडियो या तस्वीर से कोई लेना-देना नहीं होता। एडवांस डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी का चेहरा और यहां तक कि आवाज भी ऐसे वीडियो में इस्तेमाल की जा सकती जिसका हिस्सा वह व्यक्ति कभी होता ही नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *