आवाज़ ए हिमाचल
रोहडू। उपमंडल रोहड़ू के चिडग़ांव-तागनू रोड पर शुक्रवार सुबह के समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बर्शील पुल के पास बस की ब्रेक फेल हो गई। इसके बाद चालक ने किसी तरह से बस को चट्टान से टकरा दिया। इस तरह बस ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि बस में काफ़ी लोग सवार थे।
हादसे में कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यदि बस को चट्टान से न टकराया जाता, तो बस गहरी खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा पेश आता, लेकिन बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। चालक कृष्ण दास का कहना है कि ब्रेक फेल होने पर सवारियों को आगाह कर दिया था कि वे चौकन्ने रहें। चिडग़ांव अड्डा प्रभारी विमलेश ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय बस में 44 यात्री सवार थे। ब्रेक फेल होने से यह वाकया पेश आया है।