आवाज़ ए हिमाचल
मदन मेहरा,परवाणू
20 अगस्त।हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा पिछले चार वर्षों से मुख्यमंत्री के चक्र काट रहें हैं लेकिन आश्वासन के अलावा प्रदेश मुख्यमंत्री से वेतन विसंगति को दूर करने का आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अब फायर ब्रिगेड कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और जल्द ही काले बिल्ले लगाकर,गेट मिटिगें करके तथा उसके पश्चात समस्त कर्मचारी दो दिन की मास्क कैजुअल लीव लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे ।
प्रदेशाध्यक्ष फायर ब्रिगेड यूनियन रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर प्रदेश के कितने लोगों की जान बचाई, साथ ही बेशकीमती जंगलों ,उद्योगों , मकानों को बचाते हुए बहुत से कर्मचारी घायल भी हो गए परन्तु कुछ विभागों के कर्मचारियों को सरकार हर प्रकार के वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है और जो फायर कर्मचारी दिन रात सेवा कर रहे हैं उनकी केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाने का काम कर रही है जो की फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है । प्रदेश अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने कहा की प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फायर ब्रिगेड यूनियन की ओर से पुनः निवेदन किया की दिनांक 22 अगस्त को होने वाली प्रदेश कैबिनेट मीटिंग में वेतन विसंगति को दूर करके हमें न्याय प्रदान किया जाना चाहिए अन्यथा प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन काले बिल्ले लगाकर,गेट मीटिंग करके व उसके पश्चात समस्त कर्मचारी दो दिन की मास्क कैजुअल लीव लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे।