फसलों का बीमा करवाने के लिए करें किसानों का मार्गदर्शन:DC चंबा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विपुल महेन्द्रू,चंम्बा

10 जून।चंबा ज़िला में कृषि अवसंरचना कोष के तहत फसल कटाई के उपरांत कृषि प्रबंधन हेतु तीन प्रतिशत की ब्याज छूट प्रदान की जा रही है। उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने वर्चुअल माध्यम से नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक व अन्य बैंक प्रबंधकों के साथ आयोजित बैठक में संबंधित विषयों पर समीक्षा के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन और मौसम में हो रहे बदलाव के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। लिहाजा बैंक प्रबंधन किसानों की फसलों का बीमा करवाने पर विशेष प्राथमिकता रखते हुए उनका उचित मार्गदर्शन भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि फसलों की बिजाई के उपरांत ही बीमा पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। इसका फायदा किसान, प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स), विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन, कृषि स्टार्टअप, आदि ले सकते हैं। उपायुक्त ने जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक को इस योजना के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने को कहा। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक साहिल स्वांगला ने बताया कि पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत वित्तपोषण सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक में लोन आवेदन करने के पश्चात, सारे दस्तावेज़ वैबसाइट (https://agriinfra.dac.gov.in/) पर अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *