आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत फतेहपुर के रे पुलिस चौकी द्वारा नाके के एक गाड़ी से देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब व वाहन को कब्जे में ले लिया है। तलवाड़ा की पंजाब सीमा से सटे इलाके पौंग डैम के बैरियर के पास पुलिस के एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में नाका लगाया गया था।
जिस दौरान एक बोलेरो खटियाड़ से आ रही थी, जिसे रोका गया तथा तलाशी के दौरान कुल 3,87,000 एमएल बरामद की गई। आरोपियों की पहचान राज कुमार तलवाड़ा तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर पंजाब एवं हरबंस सिंह पुत्र जला होशियारपुर पंजाब के रुप में की गई है ।