आवाज़ ए हिमाचल
फरीदकोट, 2 मार्च। विवाहिता द्वारा अपने ही गांव के कुंवारे नौजवान के साथ नाजायज संबंध बनाकर उससे खर्चा मांगने के लिए परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मृतक के भाई चानण सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव अराईआंवाला कलां ने सहायक थानेदार चमकौर सिंह को बयान दर्ज करवाया कि वह 6 बहन भाई हैं, जिनमें से वह सबसे बड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई लखविंदर सिंह अभी कुंवारा था और मेहनत मजदूरी करता था। उसके पड़ोस में रहती चरणजीत कौर के साथ नाजायज संबंध बन गए और उक्त महिला उसके भाई से खर्चा लेती रहती थी। उसका भाई मजबूरी में उसे खर्चा देता था।
शिकायतकर्ता के अनुसार बीती 7 फरवरी को उसके भाई ने बताया था कि चरणजीत कौर उससे अब 50,000 रुपए मांग रही है और यह धमकी भी दी रही है कि यदि उसे पैसे न दिए तो वह उसको झूठे केस में फंसा देगी। जब उसके भाई लखविंदर सिंह ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया तो चरणजीत कौर और ज्यादा परेशान करने लगी। इस पर उसके भाई लखविंदर सिंह ने चरणजीत कौर से तंग आ कर कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना पर थाना सदर में गांव अराईआंवाला कलां निवासी चरणजीत कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,जबकि अभी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है।