28 जनवरी: प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के अरिजीत सिंह के फैसले पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अरिजीत के इस कदम को आज़ादी और नई संभावनाओं की शुरुआत बताते हुए इसका समर्थन किया है। सोना के मुताबिक, यह फैसला न सिर्फ बहादुरी भरा है बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए भी रास्ते खोल सकता है।
अरिजीत सिंह ने हाल ही में साफ किया था कि वह संगीत से दूर नहीं जा रहे हैं, बल्कि प्लेबैक सिंगर के तौर पर अब कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि वह म्यूजिक के साथ अपनी जर्नी जारी रखेंगे, लेकिन अपने तरीके से काम करना चाहते हैं।
अरिजीत के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। जहां कई फैंस उनके फैसले से हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड से उनकी दूरी की वजह इंडस्ट्री के कथित खराब सिस्टम और कलाकारों के शोषण को बताया है।
सोना मोहपात्रा ने भी इशारों में इंडस्ट्री के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार कलाकारों को अपनी आज़ादी और रचनात्मकता के लिए कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। उनका मानना है कि अरिजीत का यह कदम आने वाले समय में म्यूजिक इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर नई बहस छेड़ सकता है।