आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 29 जनवरी। बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। इस पाठशाला के नन्हे मुन्हे बच्चोँ ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नही था। अगर इन छात्रों के इस आविष्कार को सही तरीके से अपनाया जाए तो जहां एक तरफ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा वही दूसरी तरफ सलम एरिया में झुंगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को भी इसका भरपूर फायदा मिल सकता है। बस थोड़ी सी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर यह आविष्कार वरदान साबित हो सकता है।
बच्चों ने एक तरफ जहाँ आज के समय की प्रमुख समस्या कचरे का समाधान करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया वहीँ दूसरी तरफ इनके आविष्कार ने सलम एरिया के लोगों को परमानेंट ठिकाना बनाया है। इन बच्चों के इस आविष्कार की हर तरफ तारीफ़ हो रही है। इन बच्चों ने प्लास्टिक की खाली बोतलों को एकत्रित करके उनके अन्दर मिटटी भरी।जिसके बाद इन बोतलों से एक हट बनाया। जिसकी छत्त घास की बनाई और फर्श मिटटी का बनाया। प्लास्टिक की बोतलों में मिटटी भरने से यह हट गर्मियों में ठंडा तथा सर्दियों में गर्म रहेगा।प्लास्टिक की बोतलों से बना यह हट काफी मजबूत है और इसकी लाइफ 100 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण गौतम ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खेल खेल में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। शिक्षा मंत्री के आदेशो के अनुसार उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला परियोजना अधिकारी के साथ इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीस पाठशालाओं का चयन किया। जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिला के पांच शिक्षा खंडो में हर शिक्षा खंड से दो दो पाठशालाओं का चयन किया गया, जिसमे 10 पाठशाला लोअर प्राइमरी तथा 10 पाठशाला अप्पर प्राईमरी की ली गई।अप्पर प्राइमरी पाठशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा का चयन किया गया।जिसके अंतर्गत बच्चो ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और तरह तरह की वस्तुओ का निर्माण किया और यह सभी बस्तुए कचरे से बनाई गई । इसी अभियान में अध्यापको के मार्ग दर्शन में बच्चो ने इस हट का निर्माण भी किया। यह हट पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसको बनाने में कोई लागत नही आई।