आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रेई के बच्चों ने आज अध्यापकों के साथ मिलकर एक रेली का अयोजन कियाl जिसमे नारों के द्वार लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया और लोगों को इन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कियाl
सभी बच्चों ने सुबह यह शपथ ली कि खुद भी जागरूक रहेंगे और अपने गांव वालों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेंगेl रैली के माद्यम से बच्चों ने बताया की हमेशा सड़के बाईं और चलें। सड़क पर धैर्य न खोएँ। सड़क पर जल्दी न मचाएँ न दौड़ें। सिग्नल पर जब हरी बत्ती हो जाए तभी सड़क पार करें। शराब पीकर गाड़ी न स्वयं चलाएं,न किसी अन्य को चलने दे। दोपहिया वाहन चलते हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
रैली में ऊप प्रधानाचार्य सीमा चौधरी, रोड सुरक्षा क्लब के प्रभारी संदीप राणा, नितिन कुमार, कपिल चौधरी, कपिल गुलेरिया, अंशुल संबियाल, रज्जो देवी और द्रोणाचार्य कॉलेज से आए हुए प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया।