आवाज ए हिमाचल
19 जनवरी।ग्राम सुधार सभा प्रेई की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरानशा हपुर के प्रेई मोक्ष धाम के विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।इस दौरान लोगों ने विकास को लेकर कई सुझाव भी दिए।इस अवसर पर मोक्ष धाम की वाटिका में पौधारोपण भी किया गया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया की मोक्ष धाम में शिव भगवान का मंदिर बनाया जाएगा, जिसके लिए दानी सज्जनों से दान एकत्रित करने हेतु ग्राम सुधार सभा प्रेई को अधिकृत किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत प्रेई के प्रधान राजेश कुमार,दीपक अवस्थी,पंकज अवस्थी सहित कई लोगों ने भाग लिया।