आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
7 फरवरी | उपमंडल शाहपुर की निकटवर्ती पंचायत प्रेई के प्रधान राजेश चौधरी ने पंचायत कार्यालय में अपना पदभार संभालते ही अपना मानदेय गरीब लड़कियों व् स्कूली छात्रों को भेंट करने का एलान किया है |इसके अलाबा यह भी निर्णय लिया गया कि धर्मशाला से जो किन्नर पंचायत में आते हैं वे गरीब जनता को बहुत तंग करते हैं और जनता से जबदस्ती करते है | प्रधान राजेश चौधरी ने बताया कि इसलिए अब पंचायत ने फैसला लिया है कि किन्नरों को ग्राम वासियों
द्वारा अब 500 से 1100 रूपए तक दिए जाये गे , यदि किसी के पास नही है तो जबदस्ती नहीं करेंगे | यदि कोई जबरदस्ती या अश्लील हरकत करेगा उस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाइ जायेगी | प्रधान राजेश चौधरी ने कहा कि पंचायत में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी |पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा | उन्होने बताया कि उन्होने
पंचायत को अपनी और से 10 सोलर लाइटे दी हैं |
पंचायत को अपनी और से 10 सोलर लाइटे दी हैं |