आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
07 सितम्बर । शाहपुर की निकवर्ती पंचायत प्रेई के प्रधान राजेश चौधरी के नेत्र्तव में आज पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश काँगड़ा डा निपुण जिंदल से मुलाकात की और उन्हें पंचायत से जुडी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया | इस दौरान डा निपुण जिंदल ने प्रतिनिधियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया वहीं पंचायत की ओर से प्रधान राजेश चौधरी ने प्रतिनिधियों सहित जिलाधीश को स्मृति चिन्ह दे कर समानित भी किया |
प्रधान राजेश चौधरी ने कहा कि प्रेई पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाया जायेगा और इसके लिए उन्होंने लोगों का भी सहयोग माँगा ।
उन्होंने कहा कि पंचायत में 64 सोलर लाइटे लगाईं जा रही हैं और कुछ लग चुकी हैं वहीं हर गली में इंटरलॉक टाइल लगाईं जा रही हैं साथ ही प्रत्येक वार्ड में दो दो सीसीटीवी कैमरे का भी प्रावधान किया गया है ।
उन्होंने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश की पहली पंचायत होगी जिसमे सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी जिलाधीश को भी दी गई है राजेश चौधरी ने कहा कि पंचायत में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी | इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरोज चौधरी , उपप्रधान जगदीश चौधरी व् अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।