आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में प्री प्राइमरी की भर्ती के लिए आउटसोर्स आधार पर रखे जाने वाले अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन टीचर की पॉलिसी की गाइडलाइन जारी कर दी है। इन गाइडलाइन के मुताबिक आउटसोर्स पर जो भर्तियां की जाएगी उन्हें ईसीसीई टी यानी अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर के नाम से जाना जाएगा।
प्रदेश के ऐसे प्राइमरी स्कूल जहां पर शिक्षकों की कमी है उन स्कूलों में इन सभी नए शिक्षकों को आउटसोर्स आधार पर भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें 10 हजार मासिक वेतन पर रखा जाएगा।
खास बात यह है कि आउटसोर्स आधार पर रखे गए इन शिक्षकों को छुट्टियों का वेतन नहीं मिलेगा। यानी आउटसोर्स कंपनी के जरिए इन्हें केवल 10 माह का ही वेतन दिया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत यह सभी शिक्षक सेवाएं देंगे। आउटसोर्स आधार पर जिन शिक्षकों को रखा जाएगा उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पात्र अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा नर्सरी टीचर एजुकेशन, प्री प्राइमरी एजुकेशन का 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।