आवाज ए हिमाचल
04 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों सहित शिक्षकों और गैर शिक्षकों की हाजिरी की सूचना रोजाना दोपहर तक उच्च शिक्षा निदेशालय भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उप निदेशकों के साथ बैठक की। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि 15 फरवरी से खुलने वाले शीतकालीन स्कूलों में विद्यार्थियों की सैद्धांतिक कक्षाओं और विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाओं के साथ-साथ इकाई परीक्षण और अध्याय परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बाद तुरंत प्रभाव से दोनों कक्षाओं की सुधारात्मक कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी विषयों के 30 प्रतिशत कम किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं होने की जानकारी देने के शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल प्रिंसिपलों के माध्यम से सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों की समस्त शंकाओं का निवारण करने के लिए विशेष सत्र करने को कहा जाए। यदि किसी अध्यापक गैर शिक्षक और किसी विद्यार्थी में किसी प्रकार के खांसी, बुखार, जुकाम, बदन दर्द और सिर दर्द आदि के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें डॉक्टरी सलाह लेने की सलाह दी जाए।