आवाज़ ए हिमाचल
कविता एस गौतम, बीबी एन
24 फरवरी। पहाड़ी क्षेत्र के रामशहर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कई वर्षों से सुपरिटेंडेंट (सीनियर असिस्टेंट) एवं क्लर्कों के कई पद रिक्त होने के चलते ग्रामीणों में सरकार व विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में उक्त शिक्षा खंड कार्यालय बच्चों के नामांकन में प्रथम नंबर पर है, मगर कार्यालय खंड कि दुर्दशा यह है कि उक्त कार्यालय में कई वर्षों से 3 पद सुपरिटेंडेंट, 4 सीनियर असिस्टेंट एवं 9 पद लिपिको के पद कई वर्षों से रिक्त चले आने से शिक्षकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और एवं कई दफा उक्त कार्यालय के कई-कई चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत विभाग के आला अधिकारियों को कई दफा मौखिक और लिखित रूप में भी अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस ब्लॉक में 15000 प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी के स्टूडेंट्स दर्ज एवं 350 अध्यापक कार्यरत हैं। इस ब्लॉक में 345 एमडीएम वर्कर पार्ट टाइम डेली वेज के करीब वर्कर एवं 4500 से ऊपर अपर प्राइमरी के स्टूडेंट भी दर्ज हैं।
वर्तमान में उक्त कार्यालय एक असिस्टेंट एक चतुर्थ कर्मचारी के सहारे ही चल रहा है और 16 पद कई वर्षों से क्लर्कों के रिक्त चले आ रहे हैं। यहां तक कि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भी कई दफा क्लर्क का काम करने पर बाध्य होना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया की सन 1967 /68 में इस कार्यालय को सरकार एवं विभाग द्वारा खोल गया है, जब सरकार ने नया कार्यालय खोला था तो तब ये निजी भवन में चल रहा था वर्तमान में सरकार ने इस कार्यालय का भवन निर्माण कर दिया है।
ग्रामीणों एवं स्थानीय पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा एवं अन्य पंचायत के चुने हुए वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक धार्मिक, समाजिक महिला मंडल के तमाम अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विभागीय शिक्षा मंत्री प्रदेश सरकार एवं विभागीय शिक्षा निदेशक शिमला से पुरजोर मांग की है कार्यालय में शीघ्र अति शीघ्र रिक्त पड़े पदों को भरा जाए, ताकि ग्रामीणों एवं शिक्षकों को कई दफा विभागीय चक्कर न काटने पड़े।