आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़
22 फरवरी। बधरोली क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन शिवमंदिर कटोली में आगामी 24 फरवरी से 2 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के आयोजन जन कल्याण एवं वेश्विक आपदाओं से राष्ट्र की रक्षा हेतू किया जा रहा है।
क्षेत्र की जनता के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले इस भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभारभ 24 फरवरी को पुराण स्वागत एवं क्लश यात्रा के साथ होगा तथा इसमें प्रतिदिन मूलपाठ, दैनिक पूजन, भजन कीर्तन, कथा प्रवचन, संध्या आरती व भंडारे का आयोजन होगा।
इस भक्ति यज्ञ में भागवत कथा का व्याख्यान आर्चाय इंद्रपाल द्वारा किया जाएगा।
1 मार्च को महा शिवरात्रि के अवसर पर रात्रि चरों पहर का पूजन एवं कीर्तन होगा तथा 2 मार्च को इस भक्ति यज्ञ का समापन विशाल भंडारे व हवन यज्ञ के साथ होगा।