आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाई में हिमाचल संस्कृत भारती द्वारा संचालित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है। इस शिविर का समापन 31अगस्त को होगा।
शिविर के पांचवे दिन की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मीनाक्षी शर्मा ने की। मीनाक्षी शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को बताया कि संस्कृत हमारे प्राचीन ग्रंथों व वेदों की भाषा है। इस भाषा का प्रचार एवं प्रसार किया जाना नितांत आवश्यक है। प्राचार्य श्याम लाल शर्मा ने बच्चों की उपस्थिति तथा प्रशिक्षण अभिरुचि की सराहना की। वहीँ चंबा से आए प्रशिक्षक नवीन अत्री ने पांचवें दिन के प्रशिक्षण में बच्चों को अपने घरों पर भी संस्कृत भाषा में बात करने की शिक्षा दी।
इस प्रशिक्षण में सर्वोदय पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अलका चंदेल एवं संस्कृत कॉलेज के अंग्रेजी प्राध्यापक साखी राम शर्मा ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष विक्रांत शर्मा व्याकरण के प्राध्यापक प्रेम लाल शर्मा साहित्य के प्राध्यापक अनूप शर्मा ने भी भाग लिया।