आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
26 जुलाई।शाहपुर के निकटवर्ती पंचायत परेई के प्रधान राजेश चौधरी ने कहा कि जो बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, जो लोग नशा करते हैं ।उनके परिवार बीपीएल सूची से बाहर होंगे ।उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को ग्राम सभा में यह फैसला लिया जाएगा ।उन्होंने सभी ग्रामवासियों से प्रार्थना की है कि 28 जुलाई को ग्राम सभा की बैठक में आने की कृपा करें ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके ।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आदेश जारी किया गया है कि इस दिन सुबह 11 बजे पंचायत परेई में पहुंचे ताकि लोगों की समस्याओं को सुन सकें ।राजेश चौधरी ने बताया कि पंचायत ने बाहरी राज्यों के मजदूरों के हित में बड़ा कदम उठाया है कि जो मजदूर नालों के किनारे रह रहे है ,उन्हें सुरक्षित सामुदायिक भवन में रखा गया है ।