आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। शिक्षा नियामक आयोग ने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बड़ा झटका दिया है। अब प्राइवेट कालेज, यूनिवर्सिटी आयोग की परमिशन के बिना नए कार्स शुरू नहीं कर पाएंगे। किसी भी प्राइवेट शिक्षण संस्थान को कोर्स शुरू करने के लिए कंडीशनल अप्रूवल लेनी पड़ेगी। नए सत्र में निजी शिक्षण नियामक आयोग ने अब नई शर्त लगा दी है।
इसमें किसी भी यूनिवर्सिटी या कालेज में नए साल नया कोर्स करने के लिए आयोग की मंजूरी लेना जरूरी होगा। कंडीशनल अप्रूवल देते समय देखा जाएगा कि संस्थान बिना आधारभूत ढांचे या फैकल्टी के कोई नया कोर्स तो शुरू नहीं कर रहे।इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा जितनी सीटों के लिए नया कोर्स शुरू किया जाना है उतनी सिटिंग कैपेसिटी संस्थान में है या नहीं। वहीं यह भी देखा जाएगा कि संस्थान ने जिस फैकल्टी को रखा है उन्हें समय पर संस्थान वेतन देता है या नहीं।