आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला शाहपुर में केंद्र स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अनु सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों को बाल मेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों को आशीर्वाद के रूप में 1100 रुपए दिए। इस मेले में पांच पाठशालाओं के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया, जिसमें सोलो सॉन्ग में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मझियार का बच्चा प्रथम रहा, जबकि ग्रुप डांस में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल डोहब के बच्चे प्रथम रहे। इसी तरह सोलो डांस में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुर की लड़की प्रथम रही। क्विज कंपटीशन में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुर के बच्चे प्रथम रहे। इस दौरान बच्चों के लिए मिष्ठान और धाम का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुर की सीएचटी गायत्री देवी, ज्योति देवी, पंकज कुमार, पंकज मनकोटिया, रंजना देवी, मीनाक्षी देवी, मदनलाल व अन्य अध्यापक साथियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।