आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा ( राजगढ़ )
22 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कल्याण संघ के जिला सिरमौर की प्रधान रजनी सिंहमार सचिव सीमा शर्मा ने यहा जारी एक प्रैस ब्यान मे कहा कि 24 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल का कल्याण संघ सिरमौर समर्थन नहीं करता है जिला सिरमौर में कल्याण संघ से जुड़े हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्र खुले रहेंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी अध्यापिका बनाने आयु सीमा शर्त हटाने संबंधी सरकार के निर्णय का स्वागत करता है जितनी भी मांगे और समस्या हैं ।
उन सब को हल करवाने हेतु कल्याण संघ सरकार और विभाग के साथ संवाद व सामंजस्य बिठाकर हल करवाने की पक्ष में है। हर बात पर हड़ताल से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की छवि सरकार विरोधी बनती जा रही है । जिससे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों को भारी नुकसान होता आया है। सरकार ने पिछले 4 पेश वजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की है। जो कि अभूतपूर्व है और भविष्य में भी पूरी आशा है कि सरकार कल्याण संघ के द्वारा विभाग को सौंपे गए मांग पत्र की शेष मांगों और समस्याओं को भी शीघ्र हल करेंगी।
कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सभी समस्याओं का मांग पत्र लेकर निदेशक महिला एवं बाल विकास से 13 सितंबर को मिला था। निदेशक ने सभी मांगों और समस्याओं पर शीघ्र ही हल निकालने का आश्वासन दिया था। संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कल्याण संघ से जिला सिरमौर के दूसरे प्रोजेक्ट परियोजना राजगढ़ से जुड़े हुए आंगनवाड़ी केंद्र भी 24 सितंबर को प्रदेश भर मे खुले रहेंगे यह निर्णय सभी सदस्य उषा कनवर शीला ठाकुर गीता शर्मा शर्मा नीलम शर्मा सविता शर्मा मीरा देवी आदि सभी सदस्य ने किया ।