प्रस्तावित फोर लेन हेतु सिहवां से सारनू तक बाईपास निकालने की मांग सरकार से की

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

              मनीष कोहली ( शाहपुर )

04 सितम्बर । सिहवां से सारनू तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोर लेन बनाए जाने को लेकर आज इसके विरोध में फोर लेन संघर्ष  मंच  शाहपुर के लोगों ने द्रम्मण से लेकर उपमंडल कार्यालय शाहपुर तक रैली  निकाली व नारेबाजी की तथा उपमंडल अधिकारी शाहपुर मुरारी लाल  के माध्यम से सरकार को  ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ने सरकार से  सिहवां से सारनू तक बाईपास सड़क निकालने की मांग की मंच के संयोजक रजनीश शर्मा ने कहा कि सिहवां से सारनू तक जो भूमि अधिग्रहण की जा रही है उसमें अधिकतर रिहायशी व व्यावरिक वर्ग पूरी तरह से प्रभावित हो रहा  है ।

इससे परिवार बेघर तथा दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे जिससे बसा बसाया क्षेत्र उजड़ जाएगा । उन्होंने बताया कि यह कस्वा शाहपुर विधान सभा क्षेत्र का मुख्य व्यपारिक, शिक्षा व घनी आबादी वाला क्षेत्र है अधिकतर मुख्य कार्यालय इसी क्षेत्र में हैं । उनका कहना है कि इसके कारण अधिकांश लोगों ने सड़क किनारे थोड़ी थोड़ी जमीन खरीद कर व निजी भूमि पर अपनी आजीविका कमाने के साधन तैयार किए हैं । वह सब फोर लेन सड़क बनने से बर्बाद हो जाएगा । उन्होंने कहा कि  प्रस्तावित  राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन के लिए अधिकतर शहरों व  कस्बों को बचाने हेतु बाई पास के प्रावधान किए गए हैं।

जिसमें नूरपुर ,कोटला रैत लदबाड़ा  मटोर नगरोटा आदि को बाई पास किया गया है तथा क्षेत्रों को बरबाद होने से बचाया गया है। वहीं शाहपुर कसवा शाहपुर विधान सभा क्षेत्र का मुख्य क्षेत्र है जिसे बर्बाद किया का रहा है । उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को साफ़ सन्देश दिया है कि कोई भी विकास का कार्य लोगों की भलाई के लिए होना चाहिए शहरों व कस्बों की जनता को प्रभावित किए बिना देश का निर्माण किया जाए । उन्होंने कहा कि सारी जनता एक ओर करोना की वजह से मानसिक तनाव में है व अब आर्थिक तनाव भी इस क्षेत्र की जनता के ऊपर पड़ गया है। इस अवसर पर भरी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *