आवाज़ ए हिमाचल
23 जनवरी।बर्फ में फंसी प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को पुलिस ने नया जीवन दिया है।पुलिस ने न केवल महिला को बर्फ से निकाला,बल्कि अपने वाहन में राजधानी शिमला के कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक शिवांगी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी गांव अणु, तहसील ठियोग का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा था।रविवार सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई और परिजन उसे गाड़ी में अस्पताल लाने लगे, लेकिन बर्फबारी ज्यादा होने के चलते उनकी गाड़ी मशोबरा के तारापुर के पास बर्फ में फंस गई।
परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। कुछ ही देर में फोर बाई फोर व्हीकल के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
अब महिला अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में पूरी तरह स्वस्थ है। उधर, एजी ऑफिस के समीप चढ़ाई में एक एंबुलेंस बर्फ में फंस गई। सड़क पर फिसलन होने के कारण एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
इसी दौरान सड़क पर बर्फ हटाती जेसीबी ने सीटीओ, स्कैंडल प्वाइंट से रिज मैदान होते हुए करीब 700 मीटर तक एंबुलेंस को धक्का देकर आगे बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 0177-2812344 एवं 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
उन्होंने पर्यटकों को भी कानून का पालन करने की हिदायत दी है। इसके अलावा आपातकाल में लोग जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाइन नंबर 1077 और 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर संपर्क कर सकते हैं।