आवाज़ ए हिमाचल
12 अक्तूबर। जिला सिरमौर के प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। पिछले करीब छह नवरात्र को हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शीश झुका चुके हैं। आज सप्तमी को माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, उत्तराखंड व हिमाचल के विभिन्न जिला से भारी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर कैंपस में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
मंदिर न्यास के आयुक्त व उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी कोरोना एसओपी के तहत ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट व कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति की दी जा रही है।