आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर । उपमंडल नादौन की श्री विलकलेश्वर सुधार सभा बटाहली की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक सभा के प्रधान संसार चंद रणोत की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सभा के सभी सदस्यों ने भाग लिया । इस दौरान सभा के प्रधान संसार चंद रणोत द्वारा सभा के तीन वर्षों का सम्पूर्ण लेखा जोखा सभा के सदस्यों के सन्मुख प्रस्तुत किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभा पवित्र एवं प्राचीनतम धार्मिक स्थल विलकलेश्वर धाम को सौंदर्य करण रूप देने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है और यह सब सभा के सदस्यों तथा क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि अभी भी सभा के कार्य को देखते हुए सभा के साथ और अधिक सदस्य जुड़ रहे है । सभा भी अपने साथ अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है । प्रधान ने लोगों से अपील की है कि वह विलकलेश्वर पवित्र धाम का अधिक सौंदर्य करने के लिए अपना अंशदान अवश्य दें । बैठक में इस दौरान सभा की नई कमेटी का गठन किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी प्रभात चौधरी को सभा का प्रधान चुना गया ।
उप प्रधान हरीश चंद स्याल, निर्मल सिंह, अमर सिंह सनोरिया, सचिव हंस राज ठाकुर, सह सचिव राज कुमार धीमान, राजेश चंद, सुरेश कुमार , कोषाध्यक्ष सुदर्शन जरियाल सह कोषाध्यक्ष, अजीत सिंह रणोत, मुख्य सलाहकार मेजर शंकर दास स्याल को चुना गया । कार्यकारिणी सदस्य में ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक राज, ग्राम पंचायत बड़ा के उप प्रधान अशोक कुमार , सूरम सिंह, तिलक राज, निर्मला शर्मा, पिर्मला शर्मा, कंचन शर्मा, स्वर्णा देवी को चुना गया । इस दौरान प्रभात चौधरी ने सभा के सभी लोगों का उन्हें प्रधान चुनने पर आभार प्रकट किया और कहा कि वह अपने इस दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे ।